ट्रेंडिंगदिल्लीराज्यराज्य

New Delhi : “हाईवे से हवेलियों तक घोटाले का सफर, NHIDCL के अफसर के ठिकानों से CBI ने बरामद किए करोड़ों की संपत्तियां”

New/Delhi/Guwahati (मिताली चंदोला, एडिटर, स्पेशल प्रोजेक्ट्स) : देश के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के नाम पर चल रहे भ्रष्टाचार के जाल का एक और खुलासा करते हुए CBI ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (NHIDCL) के कार्यकारी निदेशक और क्षेत्रीय अधिकारी (गुवाहाटी) के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है।

CBI ने 14 अक्टूबर को इस अधिकारी को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इसके बाद गुवाहाटी, गाजियाबाद और इम्फाल में छापेमारी के दौरान एजेंसी को 2.62 करोड़ रुपये नकद, दिल्ली-एनसीआर में 9 लग्ज़री फ्लैट, 1 प्रीमियम ऑफिस स्पेस, बेंगलुरु और गुवाहाटी में कई संपत्तियों, महंगी गाड़ियां, कीमती घड़ियां और चांदी की सिल्ली जैसे भारी-भरकम सबूत मिले हैं।

CBI को शक है कि अधिकांश संपत्तियां अंडरवैल्यू दिखाकर खरीदी गई हैं, जिनकी जांच जारी है। एजेंसी की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी ने एक निजी कंपनी से रिश्वत लेकर नेशनल हाईवे-37 के चार लेन निर्माण कार्य से जुड़े अनुबंध में फेवरबल एक्सटेंशन और कम्प्लीशन सर्टिफिकेट जारी करने का सौदा किया था।

दोनों आरोपियों को CBI की विशेष अदालत, असम (गुवाहाटी) में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button