Delhi Fire: रानी गार्डन में फिर लगी आग, झुग्गीवासियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Delhi Fire: रानी गार्डन में फिर लगी आग, झुग्गीवासियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र के रानी गार्डन इलाके में एक बार फिर आगजनी की घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया। आज झुग्गियों के पास बने पुराने, लेकिन अब बंद पड़े एमसीडी के कूड़े के खत्ते में आग लग गई। यह इलाका पहले भी दो बार भीषण आग की चपेट में आ चुका है। इलाके में थर्माकोल और कबाड़ का कारोबार होता है, जिससे आग तेजी से फैलने का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कूड़े के ढेर से अचानक धुआं निकलने लगा और जल्द ही आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास की झुग्गियों में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने घरों से बाल्टी निकालकर आग बुझाने में जुट गए। उन्होंने अपने जरूरी सामान को आग से दूर हटाकर जान-माल के नुकसान से बचाया।
फायर ब्रिगेड को 12:27 बजे आग लगने की सूचना मिली। दमकल अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि तत्काल दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जिन्होंने समय रहते आग पर काबू पा लिया। उन्होंने कहा कि अगर कुछ देर और हो जाती तो यह आग बड़ी दुर्घटना में बदल सकती थी। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले भी दो बार रानी गार्डन की झुग्गियों में आग लग चुकी है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। क्षेत्र में बार-बार आग लगने की घटनाएं लोगों में भय का माहौल पैदा कर रही हैं। झुग्गीवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि कूड़े के ढेरों को हटाया जाए और अग्निशमन के स्थायी इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।