दिल्लीभारत

नई दिल्ली: विदेशी तटरक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए आईसीजी ने शुरू किया नया सत्र

नई दिल्ली: -भारत के 6 मित्र देशों के तटरक्षक आईसीजी से सीखेंगे समुद्री खोज और बचाव के गुर

नई दिल्ली, 17 फरवरी : भारतीय तटरक्षक बल के महानिरीक्षक और पश्चिमी क्षेत्र के कमांडर भीष्म शर्मा ने सोमवार को ‘एमआरसीसी ऑप्स एवं एसएआर’ पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय पाठ्यक्रम के नए सत्र का उद्घाटन किया।

यह एक सप्ताह तक चलने वाला अल्पावधि पाठ्यक्रम है जो विदेशी मित्र देशों के तटरक्षक बलों में कार्यरत कार्मिकों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिवर्ष मुंबई में आयोजित किया जाता है। पाठ्यक्रम में समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) के साथ समुद्री खोज और बचाव (एम-एसएआर) योजना शामिल है। इसमें समन्वय, डेटा की गणना, खोज योजना विकास, उपग्रह-सहायता प्राप्त संचालन और केस स्टडी को भी शामिल किया गया है।

आईसीजी के मुताबिक इस पाठ्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2021 में 04 देशों के सिर्फ 15 प्रतिभागियों के साथ की गई थी जो वर्ष 2025 में बांग्लादेश, मालदीव, म्यांमार, ओमान, सेशेल्स और श्रीलंका सहित 6 देशों के 22 प्रतिभागियों की उत्साहजनक भागीदारी तक पहुंच गई है। यह अब तक की सबसे अधिक भागीदारी है। इस पाठ्यक्रम के आयोजन में भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (आईटीईसी) विदेश मंत्रालय महती भूमिका निभाता है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button