![आयुष विधा के जरिये बुजुर्गों को स्वस्थ, युवाओं को नशा मुक्त बनाने के लिए करार](https://topstory.online/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-12-at-8.45.07-PM-780x470.jpeg)
नई दिल्ली, 12 फरवरी : केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने बुधवार को कहा, बुजुर्गों की स्वास्थ्य सेवा और युवाओं के ड्रग्स सेवन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि हम बढ़ती उम्र की आबादी में रोगों की वृद्धि और मौजूदा युवा आबादी में नशे की लत से जुड़ी चिंताओं का सामना कर रहे हैं।
मंत्री जाधव ने कहा, उक्त समस्याओं से निपटने के लिए आयुष मंत्रालय ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के साथ एक समझौता (एमओयू) किया है। उन्होंने कहा कि इस समझौते का लक्ष्य सामाजिक कल्याण पहलों के साथ-साथ आयुष प्रणालियों के समग्र दृष्टिकोण का लाभ उठाकर, वरिष्ठ नागरिकों और मादक द्रव्यों के सेवन से प्रभावित लोगों को सशक्त बनाना है। केंद्रीय राज्य मंत्री बी एल वर्मा ने कहा, एमओयू के तहत बुजुर्गों के लिए विशेष प्रशिक्षण मॉड्यूल, उपचार प्रोटोकॉल, योग प्रशिक्षण कार्यक्रम, निवारक और उपचारात्मक प्रथाओं का विकास किया जाएगा और उन्हें साझा किया जाएगा। जिससे हमारे वरिष्ठ नागरिकों को स्वस्थ जीवन जीने में सक्षम बनाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा नशे की लत छोड़ने से संबंधित आयुष उपचार के मॉडल को अपनाकर, नशे की गिरफ्त में फंसे लोगों को नशीली दवाओं की लत से मुक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए नशा मुक्ति इकाइयों की स्थापना की जाएगी। इस दौरान आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा और सामाजिक न्याय सचिव अमित यादव मौजूद रहे।