
नई दिल्ली, 11 जुलाई : जीवनरक्षक दवाओं, सर्जिकल सामानों, मेडिकल उपकरणों और चिकित्सा संबंधी अन्य सामग्रियों के भण्डारण के लिए एम्स दिल्ली ने सेंट्रलाइज्ड लॉजिस्टिक हब बनाने का फैसला किया है। इसके लिए एम्स प्रशासन ने सफदरजंग एयरपोर्ट के करीब जमीन तलाशने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एम्स निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास की ओर से जारी आदेश के अनुसार, अस्पताल लंबे समय से स्टोर और लॉजिस्टिक्स के लिए जगह की कमी से जूझ रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए अस्पताल कर्मियों के खाली पड़े आवासों को अस्थायी स्टोर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन अब रेजिडेंट डॉक्टरों को आवास आवंटित किए जाने और आवासों की मरम्मत किए जाने के चलते सामान रखने की समस्या और भी गंभीर हो गई है। इसके मद्देनजर सफदरजंग एयरपोर्ट के पास जमीन की तलाश करने का फैसला किया गया है।
इस जमीन पर एक आधुनिक और सेंट्रलाइज्ड लॉजिस्टिक हब बनाया जाएगा। इससे जहां अस्पताल के सप्लाई चेन मैनेजमेंट में सुधार आएगा। वहीं दवाओं, सर्जिकल डिवाइस और दूसरी सभी जरूरी चीजों की स्टोरेज और सप्लाई का काम एक ही जगह से हो सकेगा। साथ ही मरीजों के इलाज के लिए जरूरी सामान की उपलब्धता उचित समय पर सुनिश्चित की जा सकेगी। इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी एम्स के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर और अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) को सौंपी गई है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ