
नई दिल्ली, 25 अगस्त : केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा, इस वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस को खेल और फिटनेस के तीन दिवसीय जन आंदोलन के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें ‘हर गली, हर मैदान, खेले सारा हिंदुस्तान’ जैसे आदर्श वाक्य के साथ सांसद, विधायक, पार्षद और प्रतिष्ठित एथलीट भाग लेंगे और स्थानीय लोगों को प्रेरित करेंगे।
इस अखिल भारतीय उत्सव के लिए राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी, चंडीगढ़ और दिल्ली ने अपने संबंधित विभागों को तैयारियां शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत स्वदेशी खेल खेलने वाले बच्चों से लेकर प्रोफेशनल खिलाड़ियों और वरिष्ठ नागरिकों तक को खेल और फिटनेस के आंदोलन से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस अब एक व्यापक फिटनेस क्रांति बन गया है जो हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में हर साल 29 अगस्त को मनाया जाता है।
डॉ. मांडविया ने कहा, प्रतिष्ठित एथलीट और जनप्रतिनिधि भी इस समारोह में भाग लेंगे और देश के सभी कोनों में खेल गतिविधियों में शामिल होंगे। 29 अगस्त को, जाने-माने खिलाड़ी राज्यों की राजधानियों के साथ-साथ सभी जिलों के खेल के मैदानों में उतरेंगे और नागरिकों को प्रेरित करेंगे। वे ‘एक घंटा, खेल के मैदान में’ की भावना को साकार करने के लिए एकजुट होंगे। इस समारोह को सभी आयु वर्गों के लिए समावेशी बनाया गया है। जिसमें युवा खेल प्रतियोगिताओं, योग सत्रों और साइकिलिंग रैलियों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्ट्रेचिंग व्यायाम और फिटनेस वॉक तक के आयोजन शामिल हैं।
तीन दिवसीय उत्सव की रूपरेखा ?
पहला दिन (29 अगस्त): मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि और फिट इंडिया शपथ, उसके बाद एक घंटे तक खेलकूद।
दूसरा दिन (30 अगस्त): पूरे भारत में खेल वाद-विवाद, फिटनेस वार्ता और स्वदेशी तथा अन्य खेलों जैसे खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, बोरी दौड़, रस्साकशी आदि में प्रतियोगिताएं।
तीसरा दिन (31 अगस्त): फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल के साथ समारोह का समापन होगा – जो साइकिलिंग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान है।