![नई दिल्ली: जन- जन का रखे ध्यान, टीबी मुक्त भारत अभियान](https://topstory.online/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-11-at-9.02.12-PM-780x470.jpeg)
नई दिल्ली, 11 फरवरी: 100 दिवसीय राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को यूसीएमएस और जीटीबी अस्पताल ने पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन क्षेत्र में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया। जिसे प्रधानाचार्य प्रो अमिता सुनेजा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के हेड प्रोफेसर एसके भसीन और चेस्ट क्लिनिक इंचार्ज डॉक्टर पुनीता के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस भवन से प्रारंभ होकर दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक, बी ब्लॉक एवं जीटीबी एन्क्लेव एफ पॉकेट व ई पॉकेट होते हुए जीटीबी अस्पताल के चेस्ट क्लिनिक पर समाप्त हुई। रैली के जरिये लोगों को बताया गया कि टीबी की बीमारी को नियमित जांच, दवा और उचित पोषण के माध्यम से ठीक किया जा सकता है। इसके लिए चेस्ट क्लिनिक और डॉटस सेंटर निरंतर कार्यरत हैं। इस रैली में यूसीएमएस के डॉक्टर प्रगति छाबड़ा, संतोष राय, विकास अरोड़ा, महिपाल समेत अनेक रेजिडेंट डॉक्टर और लगभग ढाई सौ एमबीबीएस व एमडी छात्रों ने भाग लिया।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे