दिल्लीभारत

नई दिल्ली: जल सर्वेक्षण के लिए सिंगापुर पहुंचा आईएनएस संध्यायक

नई दिल्ली: -भारतीय नौसेना के अनुभव से सिंगापुर के जल सर्वेक्षण क्षमता का होगा निर्माण

नई दिल्ली, 10 अगस्त :अत्याधुनिक जल सर्वेक्षण क्षमता से युक्त भारतीय नौसेना का पहला स्वदेशी सर्वेक्षण पोत संध्यायक सिंगापुर के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर शनिवार को सिंगापुर के चांगी नौसैनिक अड्डे पर पहुंचा।

यह तीन दिवसीय यात्रा भारतीय नौसेना तथा सिंगापुर की समुद्री एजेंसियों के बीच द्विपक्षीय जल सर्वेक्षण संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जो समुद्री कूटनीति और क्षेत्रीय जल सर्वेक्षण क्षमता निर्माण में भारत के बढ़ते नेतृत्व को भी दर्शाती है। आईएनएस संध्यायक को रक्षा मंत्री की उपस्थिति में फरवरी 2024 में नौसेना में शामिल किया गया। इस जहाज में तटीय और गहरे पानी में सर्वेक्षण करने की क्षमता है और यह हेलीकॉप्टर और अस्पताल के कार्यों के साथ आपदा राहत और मानवीय अभियानों में भी सक्षम है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button