दिल्लीभारत

नई दिल्ली: देश की समृद्ध औषधीय पादप विरासत का होगा संरक्षण : जाधव

नई दिल्ली: -औषधीय पौधों के संरक्षण व उपयोग को लेकर दो अहम् समझौते संपन्न

नई दिल्ली, 4 अगस्त: राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड ने औषधीय पौधों के संरक्षण और औषधि उपयोग के बाबत जन जागरूकता लाने के लिए दो अहम समझौते (एमओयू) सोमवार को निर्माण भवन में संपन्न किए।

पहला समझौता, दुर्लभ और लुप्तप्राय औषधीय पौधों के जर्मप्लाज्म संरक्षण के लिए ईश वेद-बायोप्लांट्स वेंचर के साथ और दूसरा समझौता अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान और एम्स दिल्ली के साथ किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा, ये समझौते भारत की समृद्ध औषधीय पादप विरासत संरक्षण और संवर्धन में महत्वपूर्ण साबित होंगे। इनके जरिये समाज में जागरूकता लाने के साथ एम्स दिल्ली में राष्ट्रीय औषधीय पौध उद्यान स्थापित किया जा सकेगा।

जाधव ने कहा, इससे आयुष उद्योग में प्रयुक्त होने वाले दुर्लभ, लुप्तप्राय और संकटग्रस्त श्रेणी के औषधीय पौधों की आपूर्ति सुगमता के साथ हो सकेगी। साथ ही औषधीय पौधों की ऊतक संवर्धन विधियों का विकास, व्यापक खेती और रखरखाव हो सकेगा। जिससे औषधीय पौधों के जर्मप्लाज्म को संरक्षित रखने में आसानी होगी और हितधारकों को बेहतर मूल्य प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने कहा, हम पारंपरिक ज्ञान को आधुनिक विज्ञान के साथ समेकित कर प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में सार्थक प्रगति कर रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button