दिल्लीभारत

नई दिल्ली: 97% कर्मियों को जून में ही मिला पीएफ का ब्याज

नई दिल्ली: -ईपीएफओ ने तेजी से अपडेट किए पीएफ खाताधारकों के खाते

नई दिल्ली, 8 जुलाई : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 97% कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड का सालाना ब्याज उनके खातों में जमा कर दिया है। यह ब्याज चालू वर्ष (2024-25) के लिए, कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.25% की दर से जमा किया गया है।

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने मंगलवार को बताया कि बीते 22 मई को केंद्र सरकार से पीएफ ब्याज दरों के बाबत मंजूरी मिलने के बाद हमने 6 जून से कर्मचारियों के खातों में वार्षिक ब्याज की राशि 8.25% की दर से जमा करानी शुरू कर दी थी। इस वर्ष, 13.88 लाख प्रतिष्ठानों में कार्यरत 33.56 करोड़ कर्मियों के पीएफ खातों को अपडेट किया जाना है। डॉ. मांडविया के मुताबिक 8 जुलाई तक 13.86 लाख कंपनियों के 32.39 करोड़ पीएफ खाता धारकों को 8.25 प्रतिशत की दर से ब्याज का पैसा प्रदान किया जा चुका है। 99.9% कंपनियों और 96.51% खाताधारकों के खाते में ब्याज की रकम पहुंच चुकी है। हालांकि, 2023-24 में सदस्यों के खातों में ब्याज जमा करने की प्रक्रिया दिसंबर में पूरी हुई थी। अब इस प्रक्रिया को और अधिक तेज किया गया है, जिसके चलते ये जून में ही पूरी हो गई है। उम्मीद है कि शेष प्रतिष्ठानों के संबंध में वार्षिक लेखा-जोखा भी इसी सप्ताह पूरा हो जाएगा।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button