Brahmpuri Mosque: ब्रह्मपुरी मस्जिद विवाद के बीच पहुंचे विधायक रविंद्र सिंह नेगी, घरों से उतरवाए पोस्टर

Brahmpuri Mosque: ब्रह्मपुरी मस्जिद विवाद के बीच पहुंचे विधायक रविंद्र सिंह नेगी, घरों से उतरवाए पोस्टर
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके में मंदिर-मस्जिद विवाद के बीच पटपड़गंज से भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी आज विवादित स्थान पर पहुंचे। ब्रह्मपुरी में इन दिनों एक मस्जिद और मंदिर को लेकर विवाद गरमाया हुआ है, जिसके चलते इलाके के कई हिंदू परिवारों ने अपने घरों के बाहर “मकान बिकाऊ है” के पोस्टर लगा दिए हैं। इन परिवारों का कहना है कि अगर गली नंबर 12 में मस्जिद बनाई गई तो वे पलायन करने को मजबूर हो जाएंगे।
ब्रह्मपुरी की गली नंबर 12 में एक मस्जिद का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसे प्रशासन के दखल के बाद फिलहाल रोक दिया गया है। यह विवाद मुख्य रूप से मस्जिद का गेट गली नंबर 12 की ओर खोलने को लेकर खड़ा हुआ था। इसी मुद्दे को लेकर हिंदू परिवारों ने विरोध जताते हुए अपने घरों के बाहर मकान बिक्री के पोस्टर चिपका दिए थे।
आज मौके पर पहुंचे विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने हिंदू परिवारों के घरों के बाहर लगे इन पोस्टरों को हटाते हुए कहा कि वे पूरी तरह से हिंदू परिवारों के साथ खड़े हैं और किसी को भी मजबूरी में अपना घर बेचकर जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि मस्जिद कमेटी गली नंबर 12 की ओर गेट खोल रही है। हालांकि, मस्जिद कमेटी का कहना है कि वे इस ओर कोई गेट नहीं खोल रहे हैं।
मस्जिद कमेटी ने निर्माणाधीन इमारत पर बाकायदा एक बोर्ड भी चस्पा किया है, जिसमें साफ लिखा है कि गली नंबर 12 की तरफ कोई गेट नहीं खोला जाएगा। बावजूद इसके, इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। प्रशासन मामले पर नजर बनाए हुए है और स्थानीय लोगों को शांत रहने की अपील की गई है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ