उत्तर प्रदेशराज्य

Supertech Ecocity Noida: वेतन न मिलने पर सुपरटेक इकोसिटी में 42 सुरक्षाकर्मी अघोषित हड़ताल, सिर्फ दो तैनात

Supertech Ecocity Noida: वेतन न मिलने पर सुपरटेक इकोसिटी में 42 सुरक्षाकर्मी अघोषित हड़ताल, सिर्फ दो तैनात

नोएडा। सेक्टर-137 स्थित सुपरटेक इकोसिटी सोसायटी में मंगलवार को 42 सुरक्षा कर्मियों ने वेतन न मिलने पर अघोषित हड़ताल कर दी। इस वजह से सोसायटी में केवल दो कर्मी ही तैनात रहे। सोसायटी के 2150 फ्लैट में करीब दस हजार निवासी रहते हैं, जिनकी सुरक्षा खतरे में पड़ गई।

एओए उपाध्यक्ष ओमदत्त शर्मा ने बताया कि सोसायटी की सुरक्षा व रखरखाव सुपरटेक बिल्डर की एजेंसी वाईजी एस्टेट द्वारा की जाती है। आरोप है कि तीन महीने से सुरक्षाकर्मियों का वेतन समय पर नहीं दिया गया। 13 नवंबर को सुबह आठ बजे से दोपहर तक कोई सुरक्षा कर्मी नहीं था। एओए के हस्तक्षेप पर वाईजी मैनेजमेंट ने 17 नवंबर तक वेतन देने का आश्वासन दिया।

हालांकि, मंगलवार तक वेतन नहीं मिलने पर कर्मियों ने फिर से अघोषित हड़ताल की। सोसायटी के पदाधिकारी गेट बंद रखने और एओए के नोटिस के बावजूद एजेंसी के गैर-जिम्मेदार रवैये के खिलाफ जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त को शिकायत भेज चुके हैं।

एओए ने बताया कि हैंडओवर के लिए एनसीएलटी में केस चल रहा है। फैसले के बावजूद एजेंसी ने सुरक्षा और रखरखाव का काम नहीं किया। पदाधिकारियों ने 70-80 लाख रुपये कैंप चार्ज के रूप में लिए, लेकिन कर्मचारियों को भुगतान नहीं किया गया।

ममूटी ने कहा कि उन्हें ‘मेगास्टार’ की उपाधि पसंद नहीं है, उन्हें लगता है कि उनके जाने के बाद लोग उन्हें याद नहीं रखेंगे

Related Articles

Back to top button