उत्तर प्रदेशभारत
मंकी पॉक्स के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा
मंकी पॉक्स के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा
अमर सैनी
नोएडा। मंकी पॉक्स के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि अगर इस बीमारी का कोई संदिग्ध मरीज हो तो जल्द से जल्द जांच कराई जा सके। साथ ही लोगों को इससे बचाव के लिए सावधानियों के बारे में जागरूक किया जाए। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में गुरुवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए।
बैठक में सीडीओ जनार्दन सिंह, सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा, सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल, डीपीएम मंजीत कुमार मौजूद रहे। डीएम ने मंकी पॉक्स के अलावा कुष्ठ रोग को लेकर भी जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। कुष्ठ रोग अभियान 2 से 15 सितंबर तक चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा
बैठक में ई-कवच, नियमित टीकाकरण, पीएम पोषण योजना, हेल्थ वेलनेस सेंटर आदि स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।