दिल्ली के जाफराबाद इलाके में शख्स की गोली मारकर हत्या, एक महीने पहले जेल से आया था बाहर
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक शख्स पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान नाजिम, गली नंबर 10, चौहान बांगर के रूप में की गई है जोकि एक महीने पहले ही जेल से पैरोल पर आया था. जाफराबाद इलाके में पांच दिन के भीतर एक और मर्डर की घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. नार्थ ईस्ट जिला डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि मृतक नाजिम पर दिल्ली और यूपी में हत्या, लूट और एनडीपीएस एक्ट के तहत 4 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. नाजिम पहले ही डकैती के मामले में दोषी करार दिया गया था. इसके बाद वो पैरोल पर बाहर आया था.