
Faridabad Cow Smuggling: फरीदाबाद में गौ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कई गायों को तस्करों से बचाया गया
रिपोर्ट: संदीप चौहान
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में आज सुबह 10 बजे गौ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई हुई। मुखबिर की सूचना पर RJ 02GC 1888 नंबर की 6 चक्का गाड़ी को केजीपी पलवल पर पकड़ा गया। इस कार्रवाई में फरीदाबाद और पलवल की कई टीमों ने भाग लिया। टीमों में शामिल थीं: टीम सोनू हिंदू पलवल के गोलू और प्रदीप, टीम भरत गौतम के गौ पुत्र सोनू और पुनीत पंडित, बजरंग दल फरीदाबाद हरियाणा के गोपाल पंडित, बॉबी, साहिल और अनुज दीपक, टीम रवि शर्मा मथुरा के डॉ गोविंद और रॉबिन सिंह, टीम शिवा दईया के अनिल और प्रदीप होडल। इसके अलावा अन्य टीमों में चिका टीम सतेन्द्र, भगत जी माइंडकोला और बिरजू टीम सोनू सरपंच रेवाड़ी भी शामिल थीं।
यह कार्रवाई फरीदाबाद में गौ तस्करी को रोकने के लिए लगातार की जा रही कोशिशों का हिस्सा है। इससे पहले भी कई बार फरीदाबाद में गौ तस्करी के मामले सामने आए हैं और गौ रक्षकों ने इन्हें रोकने के लिए कई बार कार्रवाई की है। फरीदाबाद पुलिस भी गौ तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है और लगातार ऐसे मामलों में कार्रवाई कर रही है।