Mahesh Sharma Statement: अब 125 दिन रोजगार की गारंटी, विकसित भारत अभियान से बदलेगी ग्रामीण तस्वीर: डॉ. महेश शर्मा

Mahesh Sharma Statement: अब 125 दिन रोजगार की गारंटी, विकसित भारत अभियान से बदलेगी ग्रामीण तस्वीर: डॉ. महेश शर्मा
नोएडा। दादरी विधानसभा क्षेत्र के सैंथली दयानगर गांव में विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) अभियान के अंतर्गत कृषक श्रमिक ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास को गति देने के उद्देश्य से 18.71 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पहले मनरेगा के तहत 100 दिन के रोजगार की बात की जाती थी, लेकिन विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन के माध्यम से अब ग्रामीण क्षेत्रों में 125 दिन के रोजगार की गारंटी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह योजना केवल रोजगार तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने में मदद मिलेगी।
डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों का मुख्य उद्देश्य गरीब, किसान और मजदूर के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है। सड़कों और बुनियादी ढांचे के विकास से गांवों को शहरों से बेहतर तरीके से जोड़ा जा सकेगा, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि इस अभियान के तहत जनजागरण अभियान चलाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं तभी सफल होंगी जब अंतिम व्यक्ति तक उनका लाभ पहुंचे।
भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने मनरेगा योजना पर निशाना साधते हुए कहा कि उस योजना में भारी भ्रष्टाचार था, जबकि विकसित भारत अभियान पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ लागू किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि नई योजना से ग्रामीणों को वास्तविक और स्थायी लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, ग्राम प्रधान अंजू भाटी, जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय भाटी, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, जिला महामंत्री धर्मेंद्र कोरी, दीपक भारद्वाज, मनोज मावी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने ग्रामीण विकास और रोजगार सृजन के लिए सरकार की पहल की सराहना की।





