धर्म

Mahashivratri 2024 Wishes: महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को शुभकामना दें और उनका शुभकामना दें

महाशिवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है. इस दिन शिव और शक्ति का मिलन हुआ था. इसीलिए इस दिन को महाशिवरात्रि के नाम से जाना जाता है. इस दिन शिव भक्त व्रत रखते हैं और इस दिन शिव भक्ति में रहते हैं. साल 2024 में महाशिवरात्रि 8 मार्च 2024, शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी. इस खास दिन पर अपनों को भेजें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं और दें बधाई.

ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
जय शिव शंकर!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

भोले बाबा आएं आपके घर,
जीवन को खुशियों से दें भर.
न हो जीवन में कोई दुख,
घर-परिवार में बना रहे सुख.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

आज जमा लो भांग का रंग,
आपके जीवन बीते खुशियों के संग.
भोलेनाथ की कृपा बसरे आप पर,
जिंदगी में भर जाए नई उमंग.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

सारा जगत है मेरे भोले बाबा की शरण में,
शीश झुकाते हैं हम भगवान शिव के चरण में.
महाकाल बना लो हमें अपने चरणों की धूल
इस शिवरात्रि ज्योतिर्लिंग पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

विष पीने का आदि है मेरा भोला
नागों की माला और बाघों का चोला
पीछे चलता है भूतों का टोला
मस्ती में डूबा मेरा महाकाल, मेरा भोला
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

भोलेनाथ की भक्ति से नूर मिलता है
शिव के भजनों से दिल को सुरूर मिलता है.
जो भी जपता से श्रद्धा से प्रभु का नाम
कुछ न कुछ उसे जरूर मिलता है.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

काल भी तुम और महाकाल भी तुम, 
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तुम!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

सारा जगत है मेरे भोले बाबा की शरण में,
शीश झुकाते हैं हम भगवान शिव के चरण में.
महाकाल बना लो हमें अपने चरणों की धूल
इस शिवरात्रि ज्योतिर्लिंग पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

भोले की महिमा है अपरम्पार,
 करते हैं अपने भक्तों का उद्धार,
 शिव की दया आप पर बनी रहे और 
 आपके जीवन में खुशियां भरी रहें,
 महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button