Maharashtra MLC Election: महाराष्ट्र MLC की चार सीटों पर मतदान जारी, 4.29 लाख मतदाता 55 प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला
महाराष्ट्र विधानपरिषद के चार निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज को मतदान हो रहा है. इन चार निर्वाचन क्षेत्रों में दो शिक्षक और दो स्नातक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं. मुंबई और कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में है, जबकि नासिक और मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में है. इस चुनाव में 4.29 लाख मतदाता 55 प्रत्याशियों की राजनीतिक तकदीर का फैसला करेंगे.
महाराष्ट्र MLC चुनाव 2024 के लिए वोट डालने के बाद मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, “मैंने आज लोकतंत्र को बचाने के लिए मतदान किया है. मैंने बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा दिए गए अधिकार का प्रयोग किया है…”