सोसाइटी में 10 घंटे तक पानी की आपूर्ति बाधित
सोसाइटी में 10 घंटे तक पानी की आपूर्ति बाधित

अमर सैनी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बहुमंजिला सोसाइटियों में पानी की समस्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अजनारा होम्स सोसाइटी में पिछले पांच दिनों से पानी की समस्या से निवासी जूझ रहे हैं। बुधवार को करीब 10 घंटे तक सोसाइटी में जलापूर्ति बाधित रही। इसके कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसके बाद निजी और प्राधिकरण के टैंकर से अंडरग्राउंड वाटर टैंक को भरा गया। इसके बावजूद निवासियों को पानी कम पड़ गया
अजनारा होम्स सोसाइटी के निवासी दिनकर पांडे ने बताया कि सोसाइटी में करीब 2,300 परिवार रहते हैं। सोसाइटी में निवासी कई दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। प्रबंधन से शिकायत करने पर प्राधिकरण की कमी बताई जा रही है। वहीं, प्राधिकरण से शिकायत करने पर समस्या का समाधान नहीं हो रहा। बुधवार सुबह को जब लोगों ने घरों में नल चलाया तो पानी नहीं आया। इसके बाद प्रबंधन और प्राधिकरण दोनों से शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इस वजह से लोग पानी की किल्लत से परेशान रहे। इसके बाद प्रबंधन से निजी तौर पर पानी के टैंकर मांगे गए। थोड़ी देर बाद प्राधिकरण ने भी टैंकर भेजे। इससे अंडरग्राउंड वॉटर टैंक को भरा गया, लेकिन इससे भी लोगों की पूर्ति नहीं हुई। दोपहर बाद करीब 3:00 बजे सोसाइटी में प्राधिकरण की तरफ से जलापूर्ति को दुरुस्त कर सप्लाई की गई। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
पंचशील ग्रीन्स 1 में भी दिक्कत
पंचशील ग्रीन्स 1 सोसाइटी में भी पानी की समस्या बनी रही। सोसाइटी के कई टावरों में जलापूर्ति नहीं हुई। उसके बाद प्राधिकरण द्वारा सोसाइटी में पानी के टैंकर भेजे गए और अंडरग्राउंड वॉटर टैंक को भर गया। इसके बाद लोगों के घरों में पानी की सप्लाई शुरू हुई।