उड़ीसा मे महिला अधिवक्ता के साथ हुई अमानवीय घटना को लेकर दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट के वकीलों का प्रदर्शन
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उड़ीसा राज्य के भुवनेश्वर इलाके में थाना भरतपुर में एक महिला वकील के साथ मारपीट और अपशब्द व गलत व्यवहार का मामला सामने आया है पीड़िता महिला का आरोप है कि उसके मंगेतर के साथ भी मारपीट की गई । इस घटना को लेकर पूरे देश में रोष है। इसी कड़ी में पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट के बार काउंसलिंग के महिला अधिवक्ता और पुरुष अधिवक्ताओं ने हाथों में तख्ती लेकर उड़ीसा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की और पीड़िता को इंसाफ की मांग उठाकर अपना रोष भी जाहिर किया।
कड़कड़डूमा कोर्ट के अधिवक्ताओं का कहना था कि पीड़िता के साथ इस तरह की अमानवीय बर्ताव करने वाले पुलिस कर्मियों के साथ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और आगे इस तरह की घटना घटित ना हो ऐसे कठोर कानून भी बनने चाहिए । इस घटना को लेकर उड़ीसा पुलिस ने थाने के पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया है। महिला वकील को इंसाफ दिलाने के लिए कड़कड़डूमा कोर्ट के अधिवक्ताओं द्वारा हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती लेकर उड़ीसा पुलिस के खिलाफ शांतिपूर्वक अपना जन आक्रोश दिखा रहे हैं।