उत्तर प्रदेश : वक़्फ़ का दुरुपयोग रोकने के लिए क़ानून ज़रूरी : आरिफ मोहम्मद खान

Bulandshahar News : (अवनीश त्यागी) दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे बिहार गर्वनर आरिफ मोहम्मद खान ने वक्फ संपत्तियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारत में वक़्फ़ संपत्ति के दुरुपयोग को एक बड़ी बीमारी बताया है, उन्होंने कहा बीमारी को रोकने के लिए क़ानून रूपी इलाज की बहुत जरुरत है। वक्फ संपत्तियों को लोग अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहें।
लोगों ने वक़्फ़ को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया
गवर्नर ने कहा कि बिहार में वक्फ संपत्तियों पर मॉल, रेजिडेंशियल आवास, होटल और यहां तक की पंजाब में वक्फ संपत्तियों पर होटल और क्ल्ब तक बने हैं। बिहार गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने यह बातें बुधवार को बुलंदशहर के कस्बा बुगरासी में पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन आरिफ सईद खान के आवास पर पत्रकारों से बात बातें करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि गरीबों, कमज़ोरों और ज़रूरतमन्दों पर अपनी आमदनी में से ख़र्च करने की बात से क़ुरआन भरा हुआ है। लेकिन वक़्फ़ के ज़रिए न कोई अस्पताल चल रहा है न स्कूल चल रहा है, जो चल रहा है वो भी जहाँ का तहाँ है। वक़्फ़ की ज़मीन पर धर्मार्थ का काम करने की की बजाय लोग अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे थे।
टिप्पणी तो कोर्ट की एक राय
तमिलनाडु राज्यपाल पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के सवाल पर बिहार राज्यपाल ने कहा कि टिप्पणी तो कोर्ट की एक राय है जजमेंट नहीं, इस पर कुछ नहीं कहना। बता दें कि बीते दिनों पूर्व चेयरमैन आरिफ़ सईद खान के बड़े भाई शादाब खान के निधन के बाद बिहार राज्यपाल उनके परिवार से मिलने पहुंचे। इन दौरान उन्होंने परिवार के सदस्यों से आत्मीयता से मिलकर उन्हें शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया । ठाकुर सुनील सिंह,शुऐब सईद खान, राफे मोहम्मद खान, शीराज़ खान, नेशम खान, कामिल खान आदि मौजूद रहे। इसके बाद गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने बरवाला में अपने पैतृक आवास पर पहुंचकर लोगों से मुलाकात की।