लार्वा मिलने पर लगेगा पांच हजार तक का जुर्माना
लार्वा मिलने पर लगेगा पांच हजार तक का जुर्माना
अमर सैनी
नोएडा। मच्छरों का लार्वा मिलने पर लगने वाले जुर्माने की राशि तय कर दी गई है। एक स्थान पर लार्वा पाए जाने पर 100 से पांच हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। मंगलवार को मलेरिया विभाग ने जुर्माने की राशि से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए। एक स्थान पर अधिक लार्वा पाए जाने पर जुर्माने की राशि भी बढ़ा दी गई है। मलेरिया विभाग ने जुर्माने की राशि तय करने के लिए जिलाधिकारी के पास फाइल भेजी थी।
जिलाधिकारी कार्यालय ने इसे लागू करने के निर्देश दिए हैं। जुर्माने की राशि तय होने के बाद अब मलेरिया विभाग औचक निरीक्षण करेगा। अगर किसी घर या कार्यालय में पांच स्थानों पर लार्वा पाया जाता है तो पांच गुना जुर्माना देना होगा। इस दौरान यह भी देखा जाएगा कि लार्वा की संख्या कितनी है और इससे कितने लोग प्रभावित हो सकते हैं। यानी अगर भीड़भाड़ वाले कार्यालय में लार्वा पाया जाता है तो जुर्माने की राशि कई गुना अधिक हो सकती है। जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी से अनुमति मिलने के बाद इसे लागू कर दिया गया है। मलेरिया विभाग की टीम अलग-अलग स्थानों का निरीक्षण करेगी। लार्वा मिलने या लार्वा के संभावित स्थान मिलने पर जुर्माना लगाया जाएगा।
पिछले साल 65 हजार रुपये का जुर्माना लगाया
पिछले साल जिले में अलग-अलग स्थानों पर निरीक्षण के दौरान 65 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था। कई मामलों में लोगों को दोबारा मच्छर का लार्वा न मिलने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। लिखित पत्र भी लिए गए थे।
मलेरिया के 30, डेंगू के सात मरीज
इस साल अब तक जिले में मलेरिया के 30 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। अगस्त माह में मलेरिया के छह नए मरीज मिले। अब तक डेंगू के सात मरीज मिल चुके हैं। जबकि पांच मरीज दूसरे जिलों व राज्यों के थे। मलेरिया के मरीजों में दो मरीज फाल्सीपेरम परजीवी से ग्रसित पाए गए। दोनों बीमारियों के सभी मरीज ठीक हो चुके हैं।