
कृष्णा नगर थाना पुलिस ने सक्रिय एक स्नैचर को किया गिरफ्तार, छीना हुआ कैश और पीड़ित का आईडी कार्ड बरामद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शाहदरा जिला की कृष्णा नगर थाना पुलिस की टीम ने इलाके में सक्रिय एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से छीना कैश और पीड़ित का आईडी कार्ड बरामद हुआ है. शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांधीनगर निवासी आमिर के तौर पर हुई है डीसीपी ने बताया कि 19 जून को शांति मोहल्ला के सब्जी मंडी में एक युवक के साथ स्नेचिंग की शिकायत मिली
शिकायतकर्ता ने बताया कि बदमाशों ने उसका हैंड बैग छीन लिया है. जिसमें 5000 कैश और आईडी कार्ड था. शिकायत पर मुकदमा दर्ज का जांच रुकी गई आसपास लगे 10 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाला गया जिससे आरोपी आमिर की पहचान हो गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से छीना गया 800 कॅश और आईडी कार्ड बरामद हो गया है . बहरहाल पुलिस अब आरोपी के साथी की तलाश में जुटी है.