NationalNoida

कूड़ा जलाने पर ठोका 80 हजार रुपये का जुर्माना, प्रदूषण से निजात दिलाने की कोशिश

कूड़ा जलाने पर ठोका 80 हजार रुपये का जुर्माना, प्रदूषण से निजात दिलाने की कोशिश

अमर सैनी

नोएडा। दिल्ली एनसीआर में इन दिनों प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। ग्रेटर नोएडा में भी सुबह से लेकर शाम तक प्रदूषण बरकरार है। शहरवासियों को प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सख्त हो गया है। बुधवार को प्राधिकरण के अधिकारी सड़क पर उतरे। इस दौरान सड़कों पर से कूड़ा उठाने में लापरवाही बरतने वाले और उसे जलाने वालों पर 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना संबंधित वेंडरों पर लगाया गया है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर को 18 भागों में बांटकर हर क्षेत्र में सुपरवाइजर और सेनेटरी इंस्पेक्टर तैनात किए हैं। इन कर्मचारियों का मुख्य काम यह सुनिश्चित करना होगा कि शहर में गंदगी न फैले और कूड़ा जलाने की घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जाए। ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लागू किए गए ग्रैप 2 नियमों के तहत प्राधिकरण ने सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने इस संबंध में सभी विभागों को जरूरी निर्देश दिए हैं। इस अभियान में अब परियोजना विभाग, स्वास्थ्य विभाग और उद्यान विभाग समेत अन्य विभाग भी शामिल हो गए हैं। प्राधिकरण के ओएसडी अभिषेक पाठक ने बताया कि शहर में प्रदूषण कम करने के लिए 132 एंटी स्मॉग गन लगाई गई हैं इसके अलावा शहर की सड़कों की सफाई के लिए 4 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनें भी लगाई गई हैं। वहीं, 10 पानी के टैंकरों से पेड़-पौधों की धूल भी साफ की जा रही है। प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि कहीं भी कूड़ा जलता दिखे तो लोग तुरंत प्राधिकरण के कॉल सेंटर नंबर 0120-2336046/47/48/49 पर सूचना दे सकते हैं। इसके साथ ही मित्र एप पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button