भारत

गौतमबुद्ध नगर, नोएडा: किसानों के प्रतिनिधि मंडल रिहाई की मांग दोहराई, समाधान का आश्वासन

गौतमबुद्ध नगर, नोएडा: किसानों के प्रतिनिधि मंडल रिहाई की मांग दोहराई, समाधान का आश्वासन

अमर सैनी
गौतमबुद्ध नगर, नोएडा। मांग और जेल में बंद किसानों की बिना शर्त रिहायी को लेकर सोमवार को प्रमुख सचिव औद्योगिक अनिल सागर के साथ किसानों के 15 सदस्य एक प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक हुई। इस बैठक में नोएडा , ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण के एसीईओ और एशिनल कमिश्नर शिव हरी मीणा मौजूद रहे।

इससे पहले डीएम गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के साथ भी संयुक्त किसान मोर्चा के सभी 15 घटक दलों की मीटिंग हुई। दोनों मीटिंग में संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन में जेल में बंद नेताओं और किसानों को जेल से बिना शर्त रिहाई की बात प्राथमिकता से रखी। और किसान नेताओं के घर के सदस्यों और महिलाओं को थाने में बिठाने और प्रताड़ित करने की कवायद तुरंत प्रभाव रोके जाने की बात की। संयुक्त किसान मोर्चे के प्रतिनिधि मंडल ने स्पष्ट किया कि वार्ता और संवाद से ही समस्याओं का समाधान किया जा सकता है।

जेल में बंद किसान नेताओं से बात कराई जाए
शासन प्रशासन और सरकार संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलन को अपनी बातों को मनवाने का एक माध्यम मात्र ही समझे और गौतम बुद्ध नगर के आंदोलन को देश में अन्यत्र स्थान पर हो रहे आंदोलन के साथ जोड़कर न देखे। सर्वप्रथम तुरंत प्रभाव से संयुक्त किसान मोर्चे का एक डेलिगेशन जेल में मीटिंग के लिए भेजा जाए। जिससे वार्ता का यह दौर आगे की तरफ चले और जेल के अंदर बंद नेताओं से बात कराई जाए।

किसानों को जल्द किया जाएगा रिहा
एडिशनल कमिश्नर शिव हरी मीणा और डीएम गौतम बुध नगर दोनों ने ही पुलिस के इन क्रियाकलापों पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने और किसानों की बिना शर्त रिहाई के लिए आश्वस्त किया। प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास ने आंदोलन के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर मांगों पर आश्वासन दिया। इस मौके पर किसानों ने कहा कि किसान संगठनों में कोई फूट नहीं है। हम सभी एक साथ है और आगे बढ़ रहे है।

संवाद के जरिए निकाला जाएगा हल
संयुक्त किसान मोर्चा उम्मीद करता है कि इस मीटिंग के बाद शासन व प्रशासन सकारात्मक रवैया अपनाए गा और अफरा तफरी के इस माहौल को खत्म करके संवाद की तरफ आएंगे। एक बार फिर स्पष्ट किया जाता है कि संयुक्त किसान मोर्चा सबसे पहले जेल में बंद अपने नेताओं और किसानों को बाहर लेकर आएगा और फिर संवाद की रणनीति के तहत जिन मुद्दों पर आंदोलन शुरू हुआ था उन्हें आगे लेकर चलेगा और समाधान करेगा और समाधान कराएगा।

 

ealme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button