ग्रेटर नोएडा के मैदान पर चोटिल राशिद खान को नहीं देख पाएंगे दर्शक
ग्रेटर नोएडा के मैदान पर चोटिल राशिद खान को नहीं देख पाएंगे दर्शक
अमर सैनी
नोएडा। अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान चोट के कारण 9 सितंबर को शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। इसलिए क्रिकेट प्रेमी इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले राशिद को खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। राशिद ने वनडे के साथ-साथ टी-20 में भी सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा।
ग्रेटर नोएडा के इस क्रिकेट मैदान पर राशिद खान ने छह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तीन रन देकर पांच विकेट है। वहीं, दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान हैं। उन्होंने इस मैदान पर तीन मैचों में पांच विकेट लिए हैं। वनडे में विकेट लेने के मामले में भी राशिद शीर्ष पर रहे हैं। उन्होंने पांच मैचों में 16 विकेट लिए हैं। इस मैदान पर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 43 रन देकर छह विकेट है। उनके बाद अफगानिस्तान के दौलत जादरान दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने पांच मैचों में 11 विकेट लिए हैं। इस मैदान पर अब तक छह टी-20 और पांच वनडे मैच खेले गए हैं। दोनों ही फॉर्मेट में अफगानिस्तान की प्रतिद्वंद्वी टीम आयरलैंड थी। राशिद खान के गेंदबाजी आंकड़े बताते हैं कि उनके टीम से बाहर होने से अफगानिस्तान को कितना नुकसान होगा।
रनों के मामले में सफल बल्लेबाज हैं रहमत शाह
रनों के मामले में अफगानिस्तान के रहमत शाह ने इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पांच वनडे मैचों में 262 रन बनाए हैं।उनका स्ट्राइक रेट 84 और औसत 65.50 है। आयरलैंड के इस बल्लेबाज ने इस मैदान पर पांच मैचों में 68 की औसत से 341 रन बनाए हैं। रहमत शाह फिलहाल अफगानिस्तान टीम का हिस्सा हैं। टी-20 में मोहम्मद नबी ने पांच पारियों में सबसे ज्यादा 155 रन बनाए हैं। उनका औसत 31 रहा।
सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम
शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम है। अफगानिस्तान ने 12 मार्च 2017 को आयरलैंड के खिलाफ टी-20 में आठ विकेट खोकर 233 रन बनाए थे। वनडे में भी अफगानिस्तान के नाम यह रिकॉर्ड है। 2017 में अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा 338 रन बनाए थे, जो इस मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। पहले टेस्ट मैच के बाद यह रिकॉर्ड भी इसी मैदान के नाम दर्ज हो जाएगा, क्योंकि आज तक यहां कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया है।