Kesari 2 Teaser Review: अक्षय कुमार की फिल्म के टीजर पर फैंस ने लुटाया प्यार, बोले- ‘माइंड ब्लोइंग’
Kesari 2 Teaser Review: केसरी चैप्टर 2' के टीजर को फैंस का शानदार रिस्पांस मिला। अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी को आगे बढ़ाएगी।

Kesari 2 Teaser Review: केसरी चैप्टर 2′ के टीजर को फैंस का शानदार रिस्पांस मिला। अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी को आगे बढ़ाएगी।
Kesari 2 Teaser Review: टीजर देखकर फैंस ने कहा- ‘माइंड ब्लोइंग’
सोमवार, 24 मार्च को अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ का टीजर रिलीज कर दिया गया। इस फिल्म के टीजर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
Kesari 2 Teaser पर एक्स (Twitter) पर फैंस की प्रतिक्रिया
अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ को एक्स (Twitter) पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैंस का मानना है कि यह फिल्म देशभक्ति की भावना को और मजबूत करेगी।
एक यूजर ने लिखा, “बॉलीवुड से एक और शानदार देशभक्ति फिल्म आ रही है। गारंटीड ब्लॉकबस्टर!”
एक अन्य ने कहा, “पहले ‘छावा’ और अब यह… इतिहास को फिर से जीने का मौका!”
एक यूजर ने लिखा, “केसरी चैप्टर 2 का टीजर तो रोंगटे खड़े कर देने वाला है!”
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने भी सोशल मीडिया पर टीजर साझा किया और इसे “एक अनोखा ऑडियो-इम्पैक्ट वाला टीजर” बताया।
Kesari 2 Teaser: YouTube पर भी छाया टीजर
‘केसरी 2’ का टीजर यूट्यूब पर भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहा है।
4 घंटे में 11 लाख+ व्यूज
लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स
यूजर्स ने इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दीं:
“अक्षय सिर्फ एक्टिंग नहीं कर रहे, बल्कि किरदार को जी रहे हैं।”
“अक्की-माधवन कॉम्बो सुपरहिट होने वाला है!”
“जब पता चला कि फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की कहानी दिखाएगी, तो मेरी आंखें नम हो गईं।”
Kesari 2 Teaser: फिल्म की कहानी और रिलीज डेट
फिल्म 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित है। इसका निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है।
स्टार कास्ट: अक्षय कुमार, आर माधवन, अनन्या पांडे
रिलीज डेट: 18 अप्रैल 2025
‘केसरी चैप्टर 2’ का टीजर देखने के बाद फैंस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। देशभक्ति से जुड़ी इस कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए अब बस 18 अप्रैल 2025 का इंतजार है।