
Kailash Gahlot Resigns: सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कैलाश गहलोत के इस्तीफे का किया समर्थन
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कैलाश गहलोत के इस्तीफे का समर्थन करते हुए आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सच्चाई और ईमानदारी का ढोंग कर रही थी। लेकिन उनके ही मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा देकर उन्हें करारा जवाब दिया है।”
उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल के ‘शीश महल’ पर उठ रहे सवाल और पार्टी के निरंतर घोटालों के बीच कैलाश गहलोत का इस्तीफा दर्शाता है कि आपसी संघर्ष और भ्रष्टाचार से दिल्ली की जनता का भला नहीं हो सकता। खंडेलवाल ने आम आदमी पार्टी पर केंद्र सरकार से लगातार लड़ाई और झगड़े में उलझने का आरोप लगाते हुए इसे दिल्ली की प्रगति में बाधा बताया। उनका मानना है कि गहलोत का यह कदम एक बड़े संदेश के रूप में देखा जाना चाहिए।