कारों के शीशे तोड़कर मोबाइल और लैपटॉप चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश
कारों के शीशे तोड़कर मोबाइल और लैपटॉप चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश
अमर सैनी
नोएडा। नॉलेज पार्क पुलिस ने कारों के शीशे तोड़कर मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह का बुधवार को पर्दाफाश किया। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर एक कार, 43 मोबाइल, चार लैपटॉप और एक तमंचा बरामद किया। गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले नॉलेज पार्क स्थित कॉलेज के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर छात्र-छात्राओं के 10 से अधिक मोबाइल चुरा लिए गए थे। पुलिस ने इस घटना पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के माध्यम से बदमाशों की पहचान की। नॉलेज पार्क थाना प्रभारी डॉ. विपिन कुमार की टीम ने नॉलेज पार्क क्षेत्र में लॉयड कॉलेज के तिराहे के समीप चेकिंग के दौरान मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के सरगना समेत दो बदमाशों को धर दबोचा। पकड़े गए बदमाशों की पहचान संजय निवासी समस्तीपुर बिहार और परमजीत निवासी गुलाबी बाग नई दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से एक अर्टिगा कार और विभिन्न जगहों से चोरी किए गए 43 मोबाइल फोन और चार लैपटॉप बरामद किए हैं।
दिल्ली-एनसीआर में करते थे वारदात
नॉलेज पार्क थाना प्रभारी ने बताया गिरोह का सरगना संजय है। संजय अपने गैंग के सदस्यों के साथ दिल्ली-एनसीआर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। यह गैंग अक्सर परीक्षा के समय कॉलेज के बाहर खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाता था। घटना से पहले आरोपी रैकी करते थे। परीक्षा के समय छात्र-छात्राएं एक ही गाड़ी में अपने मोबाइल रख देते हैं। इसके चलते यह गैंग ऐसी गाड़ियों के शीशे तोड़कर मोबाइल फोन चोरी कर लेता था। गैंग के सरगना संजय के खिलाफ दिल्ली में कई मुकदमे दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
दिल्ली से कार सवार होकर चोरी करने आते थे
पुलिस के मुताबिक यह गैंग दिल्ली से कार में चोरी करने के लिए ग्रेटर नोएडा आता था। इसके बाद नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में कॉलेज के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर मोबाइल और लैपटॉप चोरी कर वापस दिल्ली चला जाता थेा। चोरी के मोबाइल और लैपटॉप दिल्ली में बेचे जाते थे। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद गैंग का खुलासा किया।
एक सप्ताह पहले नॉलेज पार्क में चोरी की थी
एक सप्ताह पूर्व नॉलेज पार्क के एक कॉलेज के गेट के बाहर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर दस से अधिक छात्र-छात्राओं के मोबाइल फोन चोरी किए गए थे। पुलिस ने चोरी किए गए सभी मोबाइल बरामद कर लिए हैं। मोबाइल फोन मिलने पर छात्र-छात्राओं ने पुलिस का आभार जताया है।