उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर में केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जाना हाल, पीड़ितों से भी मुलाकात
शाहजहांपुर में केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जाना हाल, पीड़ितों से भी मुलाकात
केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद रविवार को शाहजहांपुर पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले अपने आवास पर जनता से मुलाकात की उसके बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे। जितिन प्रसाद ने भ्रमण के दौरान लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं का अधिकारियों से बात करके तुरंत निस्तारण भी कराया। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा, “पिछले दिनों हुई बारिश और जलभराव के कारण यहां काफी क्षति हुई है… हमने जनता से सीधा संवाद किया। गांव-गांव जाकर राहत कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द सर्वे करवाया जाए। जो फसलें नष्ट हुई हैं उसका मुआवजा किसानों को मिलेगा… जो जनता कष्ट में है, उनकी सहायता के लिए काम किया जा रहा है।”