
अमर सैनी
नोएडा। पिछले 24 घंटे में नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आग लगने की तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर के पास का है। जहां एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। जिसके चलते मौके पर ही हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया।
शनिवार को गौतमबुद्ध नगर में आग की दो घटनाएं सामने आईं थी। पहली घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र में सामने आई थी। जब चलती कार अचानक आग का गोला बन गई थी। यहां स्टेलर जीवन सोसाइटी के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। इस दौरान जैसे तैसे ड्राइवर ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने की दूसरी घटना यथार्थ हॉस्पिटल के पास हुई। यहां पर लगी आग की लपटों को दूर से भी देखा जा सकता था।