NationalCrimePoliticsभारतराज्यराज्य

नोएडा की कंपनियों का 1000 करोड़ रुपये का ऑर्डर बांग्लादेश में फंसा

नोएडा की कंपनियों का 1000 करोड़ रुपये का ऑर्डर बांग्लादेश में फंसा

अमर सैनी

नोएडा। बांग्लादेश में तख्तापलट से जिले के 50 से अधिक उद्यमी प्रभावित हुए हैं। इनका 1000 करोड़ रुपये का माल फंसा हुआ है। ये उद्यमी बांग्लादेश में कच्चा माल भेजते थे, फिर वहां से विभिन्न उत्पाद तैयार करवाकर आयात करते थे। वहां निर्माण लागत कम होने से उत्पाद सस्ता होता है, जिससे उद्यमियों को अच्छा मुनाफा होता है। अब अगर उत्पाद बांग्लादेश में फंस गया तो कीमतों में भी बदलाव हो सकता है।

अपैरल पार्क क्लस्टर के चेयरमैन ललित ठुकराल ने बताया कि नोएडा की तुलना में बांग्लादेश में मजदूर सस्ते हैं। ऐसे में उत्पाद निर्माण की लागत कम है। बांग्लादेश से तैयार माल पर आयात शुल्क नहीं लगता है। इससे लोगों को विभिन्न प्रकार के परिधान कम दामों पर मिल जाते हैं। इससे शहर के उद्यमी भी कच्चा माल बांग्लादेश भेजकर विभिन्न प्रकार के परिधान तैयार करवाते हैं। आयात शुल्क नहीं होने से शहर में बिना टैक्स के उत्पाद मिल रहे हैं। अब बांग्लादेश में हालात खराब हैं। ऐसे में वहां से कारोबार करने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा है। शहर में ऐसे 50 से अधिक उद्यमी हैं। अब उनका 1000 करोड़ रुपये का माल बांग्लादेश में फंसा हुआ है। बांग्लादेश में हालात सामान्य होने के बाद ही कारोबार पटरी पर आने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी आशंका जताई है कि हालात ऐसे हैं कि बांग्लादेश के कुछ कारोबारी मौके का फायदा उठाकर माल रोक सकते हैं। ऐसे में शहर के उद्यमियों की चिंता बढ़ गई है। बांग्लादेश से कारोबार करने वाले श्रवण कुमार ने बताया कि सेक्टर-63 में उनकी फैक्ट्री है। वह कच्चा माल बांग्लादेश भेजते हैं और वहां से तैयार माल लाते हैं। तैयार माल को दिल्ली और एनसीआर में ही बड़े खरीदारों और शोरूम को उपलब्ध कराते हैं। इससे अच्छा मुनाफा होता है। बांग्लादेश में हालात खराब होने के बाद ऐसी व्यवस्था बाधित होगी। उन्हें हालात सामान्य होने की उम्मीद है।

बांग्लादेश में तख्तापलट से बड़ा झटका
बांग्लादेश के उद्यमी राकेश सचदेवा ने बताया कि वह पिछले दस साल से बांग्लादेश से कारोबार कर रहे हैं। हर साल कारोबार में तेजी आ रही थी। अब धीरे-धीरे बांग्लादेश से उनका कारोबार 65 करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गया है। लेकिन अचानक बांग्लादेश में तख्तापलट ने बड़ा झटका दिया है। अब आने वाले कुछ सप्ताह में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। हमारी उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। संकट में भी कुछ उद्यमियों को फायदा बांग्लादेश से कारोबार करने वाले अभिषेक मिश्रा ने बताया कि इस समय बांग्लादेश में हालात खराब होने से कुछ उद्यमियों को नुकसान उठाना पड़ेगा। कुछ उद्यमियों के लिए यह स्थिति लाभ का अवसर भी लेकर आई है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में बांग्लादेश से सस्ता माल मिलना संभव नहीं है। ऐसे में शहर के उद्यमी ही अपने उत्पाद बाजार में सप्लाई कर पाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button