जगतपुरी थाना स्टाफ ने लूटपाट के मामले में एक गैंगस्टर को रिसीवर समेत धर दबोचा
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शाहदरा जिला अंतर्गत जगतपुरी थाना स्टाफ ने लूटपाट के मामले में एक गैंगस्टर को रिसीवर समेत पकड़ा हैै. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी की पहचान सलमान पुत्र उम्मेद अली, संगम विहार के रूप में की है. आरोपी सलमान के खिलाफ पहले से ही ऑर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत रॉबरी के 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. जगत पुरी पुलिस ने इस मामले में दूसरे आरोपी गौरव पुत्र मनोज कुमार की भी गिरफ्तारी की है जोकि त्रिलोक पुरी, दिल्ली का रहने वाला है. वह लूट के माल को खरीदने का काम किया करता था. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर ही गौरव को रिसीवर के रूप में गिरफ्तार किया है. मामले में एक अन्य सह-आरोपी रोहित उर्फ सनी की अभी तलाश जारी है जोकि फरार चल रहा है.