जाम खत्म करने के लिए नो पार्किंग जोन बनाया गया, फिर भी सड़कों पर खड़े हो रहे वाहन
जाम खत्म करने के लिए नो पार्किंग जोन बनाया गया, फिर भी सड़कों पर खड़े हो रहे वाहन

अमर सैनी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। सबसे ज्यादा समस्या गौर सिटी 1 और 2 के अंदर और बाहर जाम की है। इसे खत्म करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग जोन के बोर्ड भी लगाए, लेकिन अब भी सड़कों पर वाहन खड़े हो रहे हैं। इस कारण लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। सोमवार को भी घंटों जाम लगा रहा।
गौर सिटी 1 और 2 के अंदर करीब 24 ग्रुप हाउसिंग सोसायटियां बनी हुई हैं। यहां हजारों परिवार रहते हैं। गौर सिटी 1 और 2 के अंदर और बाहर मुख्य सड़क पर बाजार है। साथ ही चार से पांच बड़े निजी स्कूल भी बने हुए हैं। इनका रास्ता भी अंदर से ही निकलता है। ऐसे में सड़कों पर खड़े वाहन लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं। रोजाना निवासी एक से डेढ़ घंटे तक जाम में फंसे रहते हैं। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने हाल ही में गौर सिटी 1 और 2 को नो पार्किंग जोन घोषित किया है। ग्रुप के लोगों ने हाउसिंग सोसायटियों और बाजारों के बाहर नो पार्किंग जोन के बोर्ड भी लगा दिए हैं। सड़क पर खड़े वाहनों को हटाने की चेतावनी भी दी गई। इसके बाद भी सड़कों पर वाहनों का अतिक्रमण कम नहीं हो रहा है। गौर सिटी 2 के निवासी लंबे समय से इसे सेवन-वे करने की मांग कर रहे हैं। निवासी दीपक गुप्ता ने बताया कि सोसायटी में तीन गेट हैं। सभी गेट से एंट्री और एग्जिट हो रही है। इस कारण गेट पर वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम लग जाता है। लोगों को गेट से बाहर निकलने में करीब 25 से 30 मिनट का समय लग जाता है। ऐसे में अगर सोसायटी वन-वे हो जाए तो निवासियों की समस्या हल हो जाएगी। वहीं, सोसायटी के बाहर गौर सिटी वन की ओर बने कट को बंद करने से काफी राहत मिलेगी। वहां पर आए दिन जाम लगता है। इसका मुख्य कारण गलत साइड से आने वाले वाहन हैं।
टेक्सन 4 में सुबह और दोपहर में लगता है जाम
टेक्सन 4 में ग्रेनो प्राधिकरण के कार्यालय के पास बनी ला रेजीडेंसिया, निराला, फ्यूजन होम्स, चेरी काउंटी समेत कई सोसायटियों के लोग जाम से परेशान हैं। ला रेजीडेंसिया सोसायटी के निवासी आशीष दुबे ने बताया कि सोसायटी के 500 मीटर के दायरे में करीब 5 से 6 नामी निजी स्कूल बने हुए हैं। इस वजह से सुबह और दोपहर में स्कूल बस जैसे बड़े वाहन सड़कों पर नजर आते हैं। साथ ही तमाम अभिभावक अपने वाहनों से बच्चों को लेने आते हैं। जिस वजह से सुबह 8:00 से 9:30 बजे और दोपहर 2 से 3 बजे तक जाम लगता है।
यातायात पुलिस के मौके पर मौजूद न रहने का आरोप
सोसाइटी के निवासियों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस ने कुछ दिन पहले गौर सिटी वन और टू में पार्किंग जोन के बोर्ड लगाए थे, लेकिन ट्रैफिक पुलिस लोगों से इन नियमों का पालन करवाना भूल गई। बोर्ड लगाने के एक दिन बाद भी ट्रैफिक पुलिस कमेटी के पास आकर सर्वे नहीं कर पाई। सड़कों से वाहनों को हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई। अंदर जाम के समय ट्रैफिक पुलिस मौके पर मौजूद नहीं रहती और लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। सड़क का अधिकांश हिस्सा वाहनों से घिरा रहता है। सुबह और शाम के पीक ऑवर में यहां हर रोज जाम लगता है। वहीं गौर सिटी 1 और 2 से करीब पांच मिनट की दूरी पर पुलिस चौकी स्थित है। इसके बाद भी यहां हर रोज जाम लगता है।