BHEL की डिप्टी मैनेजर एचआर मौत मामले में, लिव इन रिलेशन में रह रहा IRS अधिकारी गिरफ्तार
![Noida Crime: BHEL की डिप्टी मैनेजर एचआर मौत मामले में, लिव इन रिलेशन में रह रहा IRS अधिकारी गिरफ्तार](https://topstory.online/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Image-2024-05-28-at-1.49.05-PM-1-780x470.jpeg)
BHEL की डिप्टी मैनेजर एचआर मौत मामले में, लिव इन रिलेशन में रह रहा IRS अधिकारी गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के सेक्टर-100 के सबसे पॉश लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी स्थित IRS अधिकारी के फ्लैट पर BHEL की डिप्टी मैनेजर एचआर शिल्पा गौतम द्वारा किए गये सुसाइड के मामले में पुलिस ने 2016 बैच के आईआरएस सौरभ मीणा को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सेक्टर-39 थाने पुलिस के अनुसार शिल्पा गौतम के पिता ओपी गौतम ने सौरभ पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप के आधार पर केस दर्ज किया गया है। और मामले की जांच की जा रही है।
आईआरएस सौरभ मीणा लोटस बुलेवर्ड सोसायटी के टावर नंबर-8 के एक फ्लैट में रहते
आईआरएस सौरभ मीणा लोटस बुलेवर्ड सोसायटी के टावर नंबर-8 के एक फ्लैट में रहते हैं। पुलिस को शनिवार की शाम करीब 4 बजे फ्लैट में एक महिला के आत्महत्या की सूचना मिली। मौके पर टीम पहुंची तो फ्लैट के एक कमरे में शव कपड़े से बने फंदे से लटकता हुआ मिला। पहचान शिल्पा गौतम के रूप में हुई। शिल्पा बीएचईएल में डिप्टी मैनेजर एचआर के पद पर थीं।