Agra: आगरा पुलिस ने शातिर मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार उसके कब्जे से 15 मोबाइल हुए बरामद

Agra: आगरा पुलिस ने शातिर मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार उसके कब्जे से 15 मोबाइल हुए बरामद
रिपोर्ट: आकाश जैन, राजेश तौमर
आगरा में मोबाइल चोरी की घटनाएं आजकल आम हो गई है। यह मोबाइल कर इतने शातिर है कि पब्लिक प्लेस या फिर एकांत जगह पर बैठे हुए लोगों के देखते ही देखते मोबाइल गायब कर देते हैं। आज थाना सिकंदरा पुलिस ने एक शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है जो दो बार मोबाइल चोरी में जेल जा चुका है। उसके कब्जे से 15 मोबाइल बरामद हुए हैं।
पुलिस को एक तहरीर मिली थी कि अपने मकान में सोते समय कमरे से तीन मोबाइल चोरी कर लिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने मोबाइल चोरों को पकड़ने के लिए टीम गठित की । पुलिस की चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि मोबाइल चोरी करने वाला अभियुक्त किसी दूसरी घटना को गठित करने वाला है। पुलिस तत्परता दिखाते हुए मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर लिया । उसके पास से चोरी के 15 मोबाइल मिले हैं। आरोपी को वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है