International parcel India: डाक से रोज़ 12-15 अंतरराष्ट्रीय पार्सल, अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे

International parcel India: डाक से रोज़ 12-15 अंतरराष्ट्रीय पार्सल, अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे
नोएडा। सेक्टर-19 स्थित डाक विभाग से प्रतिदिन 12 से 15 अंतरराष्ट्रीय पार्सल विदेश भेजे जा रहे हैं। इनमें रोजाना औसतन 4 से 5 पार्सल अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रेषित किए जा रहे हैं। इसके अलावा कनाडा, नेपाल और दुबई के लिए भी प्रतिदिन एक से दो पार्सल भेजे जा रहे हैं।
हेड पोस्ट मास्टर मनोज कुमार ने बताया कि एक अंतरराष्ट्रीय पार्सल का अधिकतम वजन 20 किलोग्राम तक निर्धारित है। नववर्ष और त्योहारों के दौरान विदेशों में रहने वाले लोगों को उपहार और जरूरी सामान भेजने की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे समय में अंतरराष्ट्रीय पार्सलों की संख्या बढ़कर प्रतिदिन 50 से 60 तक पहुंच जाती है।
उन्होंने बताया कि डाक विभाग की ‘डाक सेवा’ मोबाइल ऐप के माध्यम से ग्राहक 20 किलोग्राम तक के पार्सल का शुल्क आसानी से जांच सकते हैं। ऐप के जरिए घर बैठे ही पार्सल बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। वहीं स्पीड पोस्ट सेवा के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय पार्सल 4 से 6 दिनों के भीतर विदेशों में अपने गंतव्य तक पहुंच जाता है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ





