Delhi Journalists Meeting: डॉक्टर हर्षवर्धन से मुलाकात में दिल्ली के पत्रकारों की मांगों पर हुई सकारात्मक चर्चा, समाधान के करीब है मुद्दा

Delhi Journalists Meeting: डॉक्टर हर्षवर्धन से मुलाकात में दिल्ली के पत्रकारों की मांगों पर हुई सकारात्मक चर्चा, समाधान के करीब है मुद्दा
9 जुलाई 2025 को दिल्ली के पत्रकारों की लंबित मांगों को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल की गई। इस सिलसिले में दिल्ली के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट व दिल्ली प्रेस एक्रीडेशन कमेटी के पूर्व सदस्य श्री कमलजीत सिंह और वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव एवं दिल्ली प्रेस एक्रीडेशन कमेटी के पूर्व सदस्य श्री नरेंद्र भंडारी सुबह करीब 8 बजे कृष्णा नगर स्थित केंद्र व दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के निवास पर पहुंचे।
हालांकि मिलने का समय सुबह 9 बजे निर्धारित था, लेकिन दोनों प्रतिनिधि उत्साह में एक घंटा पहले ही पहुंच गए। डॉक्टर हर्षवर्धन ने अपने स्वभाव के अनुसार दोनों पत्रकारों का आत्मीय स्वागत किया। उनकी ऊर्जा और मुस्कान पहले की ही तरह बनी हुई थी। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वे आज भी रोजाना तीन घंटे जिम में व्यायाम करते हैं।
आरंभिक बातचीत पारिवारिक विषयों पर केंद्रित रही, लेकिन शीघ्र ही पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें उस ज्ञापन के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जो यूनियन की ओर से उन्हें सौंपा गया था। डॉक्टर हर्षवर्धन ने दिलचस्पी दिखाते हुए पूछा कि ज्ञापन तैयार करने वाले वरिष्ठ पत्रकार कौन-कौन हैं। इस पर नरेंद्र भंडारी ने उन्हें जिन नामों से अवगत कराया, उनमें शामिल थे—श्री रत्नेश मिश्रा, श्री मनोज मिश्रा, श्री दिलबर गोठी, श्री ललित वत्स, श्री गुलशन खत्री, श्री कमलजीत सिंह, श्री विजय कुमार शर्मा, श्री हरीश रावत और स्वयं नरेंद्र भंडारी।
डॉक्टर हर्षवर्धन को यह बताया गया कि ये सभी पत्रकार न केवल दिल्ली प्रेस एक्रीडेशन कमेटी से जुड़े रहे हैं, बल्कि पत्रकारों की समस्याओं और पहले की प्रक्रियाओं की जटिलताओं को भी भलीभांति समझते हैं। डॉक्टर हर्षवर्धन ने ज्ञापन में उठाए गए सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि वे इस दिशा में जल्द और प्रभावी कदम उठाएंगे।
सबसे अहम बात यह रही कि डॉक्टर साहब ने न केवल इन मांगों को सहानुभूति पूर्वक समझा, बल्कि समाधान की दिशा में तत्परता भी दिखाई। मुलाकात के दौरान उन्होंने कुछ आवश्यक कदम भी तत्काल उठाए, जिनके सकारात्मक नतीजे जल्द सामने आएंगे।
करीब पौने दो घंटे तक चली इस मुलाकात के बाद पत्रकार प्रतिनिधिमंडल यह कहने की स्थिति में है कि दिल्ली के पत्रकारों की 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अब हम समाधान के बहुत करीब हैं। इस मुहिम को अंतिम मुकाम तक पहुंचाने के लिए सभी पत्रकार साथियों का सहयोग अनिवार्य है।