Faridabad Crime: फरीदाबाद में आर्थिक तंगी से परेशान महिला ने बेटे संग उठाया खौफनाक कदम

Faridabad Crime: फरीदाबाद में आर्थिक तंगी से परेशान महिला ने बेटे संग उठाया खौफनाक कदम
रिपोर्ट: संदीप चौहान
फरीदाबाद के खेड़ी पुल थाना क्षेत्र की न्यू भारत कॉलोनी में आर्थिक तंगी और बेटे की मानसिक स्थिति से परेशान एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने अपने 14 वर्षीय बेटे को भी फांसी लगा दी। मृतका की पहचान 45 वर्षीय विमला के रूप में हुई, जो बिहार की रहने वाली थी और पिछले पांच वर्षों से अपने बेटे के साथ किराए के मकान में रह रही थी। विमला का बेटा मानसिक रूप से अस्वस्थ था, जिससे वह अक्सर डिप्रेशन में रहती थी।
गरीबी और बेटे की हालत को लेकर मानसिक तनाव झेल रही विमला ने यह कठोर कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के अन्य संभावित कारणों का पता लगाया जा सके।