राज्य
तमिलनाडु के शिवकाशी में भीषण हादसा, पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 8 की मौत, कई घायल

तमिलनाडु के शिवकाशी में भीषण हादसा, पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 8 की मौत, कई घायल
तमिलनाडु में शिवकाशी के पास एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कम से कम 12 अन्य लोग झुलस गए हैं। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री एक लाइसेंस प्राप्त युनिट थी। पुलिस ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि विस्फोट किस वजह से हुआ।
घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। मरने वाले आठ लोग पटाखा फैक्ट्री में काम करते थे। विस्फोट के बाद पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई। फायर ब्रिगेड कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।