नोएडा में गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी रैली, भीड़ को देखते हुए डायवर्जन, सुरक्षा में 800 पुलिसकर्मी तैनात
रिपोर्ट: अमर सैनी
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज नोएडा आएंगे। सेक्टर-33ए में नोएडा हाट के पास स्थित शिवालिक पार्क में इस जनसभा का आयोजन होगा। इसके लिए मंच तैयार कर लिया गया है। रैली के इंचार्ज और क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल ने दावा किया कि रैली में लोकसभा की पांचों विधानसभा नोएडा, दादरी, जेवर, खुर्जा और सिकंदराबाद से करीब 25 हजार से अधिक समर्थक आएंगे। रैली स्थल पर शाम पांच बजे तक केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे। शुक्रवार को रैली स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौसदिया ने भी दौरा किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।