कांग्रेस के सभी राज्यों के महासचिव, प्रभारी और प्रदेश अध्यक्षों के साथ की बैठक, हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष ने दी जानकारी
Himachal Congress president gave information about Congress Meeting
कांग्रेस के सभी राज्यों के महासचिव, प्रभारी और प्रदेश अध्यक्षों के साथ की बैठक, हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष ने दी जानकारी
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
कांग्रेस नेतृत्व ने पार्टी के महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और राज्य इकाइयों के प्रमुखों के साथ बैठक की जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों तथा संगठन को लेकर चर्चा की गई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय 24, अकबर रोड पर हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बैठक के बाद हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बैठक में क्या कुछ हुआ उस पर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा की हिमाचल संगठन को लेकर आज कोई बात नहीं हुई। नेशनल मुद्दों को किस तरीके से उठाना है उस पर पर चर्चा हुई है। आने वाले विधानसभा चुनावो को लेकर भी बातचीत हुई है।