Noida Accident: नोएडा में तेज रफ्तार बस का कहर, स्कूटी सवार की मौके पर मौत

Noida Accident: नोएडा में तेज रफ्तार बस का कहर, स्कूटी सवार की मौके पर मौत
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के सेक्टर 104 स्थित स्टेलर मॉल चौराहे पर गुरुवार को तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पूरा रोड जाम हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की गति बेहद तेज थी और चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह दर्दनाक दुर्घटना हुई। हादसे के तुरंत बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपी बस चालक की तलाश में जुटी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। यह घटना नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अंतर्गत हुई।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई