
Delhi Crime News: दिल्ली के Seelampur गोलीबारी केस में एक की मौत, एक की हालत नाजुक
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दो युवक को गोली मार दी. घायलों को पास के शास्त्री पार्क स्थित जगप्रवेश चन्द्र अस्पताल ले जाया गया, जहा डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे की हालत गंभीर है, घायल को बेहतर इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जान शुरू कर दी गई है, हमलावरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खांगले जा रहे हैं. मृतक की पहचान 24 वर्षीय अरबाज के तौर पर हुई है, जाफराबाद इलाके का रहने वाला था, जबकि घायल की पहचान 22 वर्षीय आबिद के तौर पर हुई है वह भी जाफराबाद इलाके का रहने वाला है.