उत्तर प्रदेश : हापुड़ नगर पालिका अध्यक्ष, पति और बेटा बसपा से निष्कासित, जिलाध्यक्ष ने प्रेसनोट जारी कर दी जानकारी
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने नगर पालिका परिषद हापुड़ की अध्यक्ष...

Hapur News : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने नगर पालिका परिषद हापुड़ की अध्यक्ष पुष्पा देवी, उनके पति श्रीपाल सिंह और पुत्र विशाल सिंह को बसपा से निष्कासित कर दिया है। इसको लेकर बसपा के हापुड़ जिलाध्यक्ष ने प्रेसनोट जारी कर जानकारी दी है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, गुरुवार की शाम बसपा जिलाध्यक्ष डॉ. एके कर्दम ने प्रेसनोट जारी करते हुए बताया कि बसपा सुप्रीमो के आदेश के बाद पुष्पा देवी, श्रीपाल और उनके पुत्र विशाल को बसपा से निष्कासित कर दिया। बता दें कि यह घटना राजनीतिक क्षेत्र में भी चर्चाओं का विषय बनी हुई है, पुष्पा देवी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं, उनके पति श्रीपाल के आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां करने में लगे हुए थे। 2017 में भी वह बसपा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, ऐसे में उनका पार्टी से निष्कासन उनके राजनीतिक कैरियर में फिलहाल कुछ दिक्कत आ सकती है।