Guru Gobind Singh’s Prakash Parv: दिल्ली में गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन का आयोजन
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
Guru Gobind Singh’s Prakash Parv: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन का आयोजन किया। साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया और पांच प्यारों की अगुवाई में यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब से अरदास के बाद शुरू हुआ। नगर कीर्तन तालकटोरा रोड, शंकर रोड, राजौरी गार्डन, तिलक नगर और जेल रोड होते हुए फतेह नगर में समाप्त होगा। इस अवसर पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने संगत को दसवें पातशाह श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी।
Guru Gobind Singh’s Prakash Parv: कालका ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी ने समाज के दबी-कुचली और जुल्मों से सताई जनता को नई ऊर्जा दी और युवाओं को अत्याचार के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने घुड़सवारी, नेजाबाजी और हथियार चलाने की शिक्षा देकर लोगों को आत्मरक्षा और अन्याय से लड़ने का मार्ग दिखाया। इस नगर कीर्तन में भारी संख्या में संगतों ने भाग लिया और पूरे क्षेत्र में धार्मिक और आध्यात्मिक माहौल देखने को मिला।