राज्यउत्तर प्रदेश

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही पर सख्ती, छह बल्क वेस्ट जनरेटरों पर 28 लाख से अधिक का जुर्माना

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही पर सख्ती, छह बल्क वेस्ट जनरेटरों पर 28 लाख से अधिक का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा में स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नीति का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के लिए प्राधिकरण ने बड़ा कदम उठाया है। कूड़े के उचित प्रबंधन में लापरवाही बरतने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने छह बल्क वेस्ट जनरेटरों पर कुल 28.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ और सतत शहरी क्षेत्र बनाने के उद्देश्य से प्राधिकरण द्वारा बल्क वेस्ट जनरेटरों और उनसे संबद्ध फर्मों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में गठित विशेष टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित 19 बल्क वेस्ट जनरेटरों के परिसरों का निरीक्षण किया। जांच के दौरान पाया गया कि छह स्थानों पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नीति-2016 का सही ढंग से पालन नहीं किया जा रहा है।

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि नीति के अनुसार जिन परिसरों का क्षेत्रफल 5000 वर्ग मीटर से अधिक है या जहां प्रतिदिन 100 किलोग्राम से ज्यादा कूड़ा निकलता है, उन्हें अपने परिसर में ही कचरे का निस्तारण करना अनिवार्य है। इसके बावजूद कई बल्क वेस्ट जनरेटर न तो सूखे और गीले कचरे को अलग कर रहे थे और न ही कचरे की प्रोसेसिंग की उचित व्यवस्था थी। इसी लापरवाही के चलते जुर्माने की कार्रवाई की गई।

जुर्माना लगाए गए परिसरों में चेरी काउंटी पर 50 हजार रुपये, अजनारा ली गार्डन पर 2.01 लाख रुपये, ला रेजीडेंसिया पर 8.06 लाख रुपये, मेफेयर रेजीडेंसी पर 6.44 लाख रुपये, वेदांतम रेडीकॉन पर 3.22 लाख रुपये और राधा स्काई गार्डन पर 8.06 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने संबंधित बल्क वेस्ट जनरेटरों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि भविष्य में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नीति-2016 के अनुसार सूखे और गीले कचरे का पृथक्करण और परिसर में ही उसका निस्तारण अनिवार्य रूप से करना होगा। नियमों का उल्लंघन जारी रहने पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही करने वाले बल्क वेस्ट जनरेटरों पर कार्रवाई करने में प्राधिकरण के किसी अधिकारी या कर्मचारी की ओर से शिथिलता पाई गई, तो उनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण ने सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों से अपील की है कि वे शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें, कचरा इधर-उधर न फेंकें और उसे सेग्रिगेट कर अपने परिसर में ही प्रोसेस करें, ताकि ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल शहर बनाया जा सके।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button