Greater Noida: हैबतपुर के डूब क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुल्डोजर चलाया, 10 हजार वर्ग मीटर जमीन मुक्त

Greater Noida: हैबतपुर के डूब क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुल्डोजर चलाया, 10 हजार वर्ग मीटर जमीन मुक्त
रिपोर्ट: अजीत कुमार
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने हैबतपुर के डूब क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बुल्डोजर चलाया। प्राधिकरण ने शिवम एंक्लेव में बने करीब 10 हजार वर्ग मीटर डूब एरिया पर हुए निर्माण को ध्वस्त किया और अवैध रूप से बने लगभग 10 घरों को तोड़ दिया। एनजीटी के आदेश पर सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देशानुसार ग्रेनो प्राधिकरण के परियोजना और भूलेख विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की।
अतिक्रमण करने वाले लोगों ने हिंडन के किनारे कालोनाइजरों से जमीन खरीदकर घर बना लिए थे। ग्रेनो प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने चेतावनी दी कि अधिसूचित एरिया में अनुमति के बिना या नक्शा पास कराए बिना अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह डूब क्षेत्र ही क्यों न हो। उन्होंने लोगों से अपील की कि ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से पूरी जानकारी जरूर प्राप्त करें।
एनजीटी द्वारा दायर याचिका पर कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण ने सिंचाई विभाग और पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके सिंह ने बताया कि ग्राम हैबतपुर के खसरा संख्या 180, 181, 184, 194, 195, 196, 198, 199, 201, 202, 206, 211 और 212 की जमीन हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में स्थित है। डूब क्षेत्र होने के बावजूद कालोनाइजर चोरी-छिपे प्लॉटिंग कर शिवम एंक्लेव नाम से अवैध कॉलोनी बसा रहे थे।
दूरदराज से रोजगार की तलाश में आने वाले लोग घर की चाहत में इन कालोनाइजरों से जमीन खरीदकर निर्माण कर लिए थे। प्राधिकरण ने पहले नोटिस जारी किए थे, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। एनजीटी के आदेश पर प्राधिकरण, सिंचाई विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 10 से अधिक घर और 15 बाउंड्री वॉल को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई सुबह 7 बजे से शुरू हुई और दो घंटे तक चली। इसमें 4 जेसीबी और 3 डंफर का उपयोग किया गया।
इस कार्रवाई में महाप्रबंधक एके सिंह, ओएसडी राम नयन सिंह, प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक प्रभात शंकर, वरिष्ठ प्रबंधक सीवर विभाग विनोद शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार निम, प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक रतिक, प्रबंधक अभिषेक सिंह, नितीश कुमार, बिजेंद्र कुशवाहा, सहायक प्रबंधक राजीव मोटला, राम किशन, भूपेंद्र त्यागी सहित पुलिस अधिकारी दीक्षा सिंह, पुलिस बल और सिंचाई विभाग की टीम मौजूद रहे।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ