घर और फैक्ट्री में चोरी करने वाले गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार
घर और फैक्ट्री में चोरी करने वाले गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार
अमर सैनी
नोएडा। थाना बीटा-2 पुलिस ने एक चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गैंग के चार बदमाशों के गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरापी घरों और फैक्ट्रियों में चोरी की वारदातों को अंजाम देत हैं। खास बात यह है कि आरोपी चोरी की बाइक पर सवार होकर वारदात करने के लिए निकलते थे। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल दिया है।
पुलिस ने मंगलवार को सिग्मा-3 गोल चक्कर के पास से चार चोरों को गिरफ्तार है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शाहरुख, तोशिफ, शमशाद और दानिश के रूप में हुई है। चारों आरोपी ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से 10 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, चांदी की वीणा मूर्ति, तांबे का तार, दो हजार रुपये नकद, 2 चोरी की मोटरसाइकिल और 1 अवैध पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि उन्होंने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और एनसीआर में कई वारदातों को अंजाम दिया है।
रेकी करने के बाद करते थे चोरी
पुलिस ने बताया कि इस गैंग का सरगना सरगना शमशाद है। शाहरुख, तौसीफ, दानिश, प्रशांत इस गिरोह के सदस्य हैं, जो रेकी करने के बाद फैक्ट्रियों और बंद घरों से सोने-चांदी के आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक सामान, सेनेटरी का सामान, मोटरसाइकिल चोरी करते थे।