राज्यउत्तर प्रदेश

Greater Noida dispute: ग्रेटर नोएडा में शादी समारोह के दौरान गाड़ी विवाद हिंसक, 5 घायल

Greater Noida dispute: ग्रेटर नोएडा में शादी समारोह के दौरान गाड़ी विवाद हिंसक, 5 घायल

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र स्थित सलयान मोहल्ले में सोमवार देर रात एक शादी समारोह के दौरान गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर खड़ी एक गाड़ी को हटाने को लेकर पहले केवल कहासुनी हुई, लेकिन यह जल्द ही भिड़ंत और पथराव में बदल गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंके, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। इस हिंसक झड़प में महिलाएं समेत पांच लोग घायल हो गए और आसपास खड़ी कई गाड़ियों के शीशे भी टूट गए।

घटना की जानकारी मिलते ही जेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गए। घायल लोगों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना के बाद मोहल्ले में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल रहा, जिसे पुलिस की मौजूदगी से नियंत्रित किया गया।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दोनों पक्षों की पहचान कर ली गई है और तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने छोटे विवादों के हिंसक रूप लेने की संभावनाओं को उजागर किया है और सुरक्षा को लेकर चेतावनी भी दी है।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

 

Related Articles

Back to top button